इंडिया यंग फाउंडेशन कोरोना संक्रमितों के लिए बने मसीहा
राँची : कोरोना काल में इंडिया यंग फाउंडेशन के तरफ़ से लगातार 15 दिनों से कोरोना से ग्रसित परिवारों तक निशुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, रिम्स और सदर अस्पताल में भी गरीब और असहायों के बीच भोजन वितरण किया गया।

इंडिया यंग फाउंडेशन के राँची जिला सचिव रजनीश पांडे ने बताया कि जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं और घर मे हैं उनके लिए हमलोग उनके घर तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था किये हैं। उनके लिए दवा, ऑक्सीजन घर तक पहुंचाने का कार्य भी हमलोगों द्वारा किया जा रहा है।
कुछ ही दिनो में कांके में इंडिया यंग फाउंडेशन की तरफ़ से 50 ऑक्सीजन बेड वाला अस्पताल की शुरुआत भी किया जाएगा।