लूटने से बचा इंडिया वन ATM लोगो ने अपराधी को धर दबोचा
1 min readधनबाद :- बलियापुर थाना क्षेत्र के बलियापुर गोविंदपुर मुख्य मार्ग स्थित इंडिया वन एटीएम में दिन दहाड़े अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एटीएम को निशाना बनाया था। अपराधी एटीएम मशीन के अंदर से पैसे को निकालने के फिराक में थे। तभी अचानक स्थानीय लोगों ने अपराधियों को एटीएम को तोड़ते हुए देख लिया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चोरों को धर दबोचा जिसमें से एक चोर पकड़े गए और एक भागने में सफल रहे वही पकड़े गए अपराधी को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंपा जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और पकड़े गए अपराधी के साथ थाने में पूछताछ कर रही है वही यहां स्थानीय लोगों ने बताया कि इस एटीएम में पहले भी दो बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है और यह घटना तीसरी थी। इस संबंध में बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसको देखते हुए कार्यवाही की जाएगी।