अनिश्चितकालीन हड़ताल : तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से जारी
1 min readचतरा : आम्रपाली कोल परियोजना में सीसीएल प्रबंधन और कोयले की ढुलाई में लगी विभिन्न ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के विरुद्ध विस्थापित-प्रभावित ट्रक हाइवा ऑनर संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल आज तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास आंदोलन स्थल पहुंचकर ट्रक-हाइवा वाहन मालिकों का मनोबल बढ़ाया। गौरतलब है कि ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के पास बकाया भाड़ा और भाड़ा में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दो सूत्री मांग को लेकर ट्रक-हाइवा मालिको ने 5 जुलाई से सीसीएल प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्टरों के विरुद्ध आंदोलन का बिगुल फूंक रखा है। वाहन मालिकों के कहना है कि जबतक उनकी मांगें नही मानी जाती है तबतक लोकल सेल से कोयले की ढुलाई ठप रखा जाएगा। पिछले 72 घंटो से चली आ रही इस आंदोलन से ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों को अब तक करोड़ो रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।