सोना देवी विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का शुभारंभ।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: घाटशिला स्थित सोना देवी विश्वविद्यालय में आज आधुनिक तकनीक से सुसज्जित कंप्यूटर लैब का उद्घाटन कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. गुलाब सिंह आजाद और परीक्षा नियंत्रक श्री मिथिलेश सिंह भी मौजूद रहे। विद्यार्थियों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिंह ने कहा कि यह कंप्यूटर लैब विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए उन्नत शिक्षा का केंद्र बनेगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और साइबर सिक्योरिटी की मिलेगी ट्रेनिंग
कुलाधिपति ने जानकारी दी कि पहले चरण में लैब में 30 आधुनिक सिस्टम स्थापित किए गए हैं, जिनमें 12वीं जेनरेशन प्रोसेसर, 16 जीबी रैम, उच्च गुणवत्ता वाले IPS स्क्रीन, और ग्राफिक्स कार्ड शामिल हैं। इन कंप्यूटरों में आवश्यकता अनुसार सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही एआई डिजिटल बोर्ड भी लगाए जाएंगे और 200 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड को और बढ़ाया जाएगा। यह लैब विशेष रूप से कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगी, जहां छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, कोडिंग जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

बेहतर प्रशिक्षण से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
श्री प्रभाकर सिंह ने कहा कि इस लैब के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर हासिल करने में आसानी होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन के साथ अध्ययन करने की सलाह दी और आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से समय-समय पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रहेंगी।