May 10, 2025

NEWS TEL

NEWS

नोआमुंडी टीएमएच में मोबाइल मेडिकल बस और अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटनटाटा स्टील नोआमुंडी आयरन माइन के 100 वर्ष पूरे होने पर समाज को समर्पित स्वास्थ्य सेवाएं।

1 min read

न्यूज टेल डेस्क : नोआमुंडी: टाटा स्टील के नोआमुंडी आयरन माइन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर नोआमुंडी टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में पूर्णतः वातानुकूलित मोबाइल मेडिकल यूनिट (बस) और अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया गया। इस पहल के माध्यम से कंपनी ने स्थानीय समुदाय और कर्मचारियों के लिए उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन नोआमुंडी ओएमक्यू के जीएम अतुल कुमार भटनागर, नोआमुंडी मजदूर यूनियन के महासचिव संजय कुमार दास, अध्यक्ष अनुज कुमार सुंडी और टीएमएच के सीएमओ डॉ. धीरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मोबाइल मेडिकल यूनिट में रक्तचाप, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया परीक्षण और ऑक्सीजन सुविधा जैसी सभी प्रमुख क्लीनिकल सेवाएं मौजूद हैं। साथ ही, व्हीलचेयर मोबिलिटी के लिए स्वचालित इकाई, मिनी वर्क स्टेशन, फोल्डिंग शेड और शौचालय जैसी सुविधाएं भी इसमें शामिल की गई हैं ताकि दूर-दराज के इलाकों तक प्रभावी स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई जा सके।

इस मौके पर अस्पताल में 128 स्लाइस वाली अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का भी शुभारंभ किया गया। सिमेंस द्वारा निर्मित यह मशीन नॉन-इनवेसिव कार्डियक सिटी एंजियोग्राफी की सुविधा से लैस है, जिससे हृदय संबंधी समस्याओं का प्रारंभिक स्तर पर ही सटीक पता लगाया जा सकेगा। यह सुविधा विशेष रूप से टाटा स्टील कर्मचारियों और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.