लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का उद्घाटन, सीएम योगी बोले- आतंकवाद का समाधान सिर्फ उसे कुचलना है
न्यूज़टेल डेस्क;लखनऊ में रविवार को देश की स्वदेशी रक्षा क्षमता को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल माध्यम से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल उत्पादन यूनिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह यूनिट सालाना 100 से अधिक ब्रह्मोस मिसाइलें तैयार करेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत देखने को मिली है। उन्होंने आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अब आतंकवाद की हर कार्रवाई को युद्ध की तरह लिया जाएगा और उसका जवाब भी उसी भाषा में दिया जाएगा। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में देशवासियों से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की अपील की।

यह यूनिट 2021 में शुरू हुई थी और साढ़े तीन साल में पूरी होकर तैयार हो गई है। लखनऊ यूनिट के माध्यम से अब प्रतिवर्ष 80 से 100 ब्रह्मोस मिसाइलें और 100 से 150 अगली पीढ़ी की ब्रह्मोस मिसाइलें तैयार की जाएंगी, जिनकी रेंज 300 किमी से अधिक होगी। यह यूनिट उत्तर प्रदेश के रक्षा औद्योगिक गलियारे का हिस्सा है, जिसमें लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी और चित्रकूट शामिल हैं।