अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का हुआ उद्घाटन समारोह

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पहली बार जमशेदपुर के खासमहल स्थित श्रीमहल में आयोजित की गई । आज इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महताब सिंह , सह सचिव विवेकानंद , महिला जागरण प्रमुख आशा सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेहताब सिंह, प्रांत संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति तथा अन्य गणमान्य पदाधिकारियों की उपस्थिति थी ।अतिथियों का स्वागत झारखंड के रीति रिवाज के अनुसार और तिलक – पुष्प अर्पित कर किया गया ।
तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद और मां भारती के चित्र के सामने पुष्प अर्पित किया गया । ग्राहक गीत और संगठन मंत्र के साथ उद्घाटन समारोह प्रारंभ किया गया।
सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए उन्हें झारखंड प्रांत की ओर से प्रतीक चिन्ह, रुद्राक्ष माला और देवघर का प्रसाद भेंट किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस जी ने कहा कि स्वर्ण जयंती की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए हमें एक आयोजन समिति गठित करनी होगी जो सारी चीजों का क्रियान्वयन कर सके।
साथ ही हमें सदस्यता संख्या बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगा।
युवा शक्ति और महिला शक्ति दोनों को ही ग्राहक हित और ग्राहक के अधिकारों के संबंध में और ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है ।
कुछ ऐसे नियम और ऐसे कानून पारित करने के लिए सरकार के साथ भी सलाह मशवरा करना होगा जिससे आने वाले दिनों में ग्राहक हित सुनिश्चित हो और उनके साथ धोखाधड़ी का मामला ना हो
बैठक को सफल बनाने में कपिल भुई जी कोष आयाम के प्रमुख चंद्रनाथ बनर्जी पर्यावरण आयाम प्रमुख राहुल , प्रचार प्रसार विभाग आयाम के प्रमुख अंशु, पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष पप्पू सिंह ,प्रचार प्रसार टोली के अंकेश , गौरव सिंह , सौरभ ,बबलू ,रवि शेखर ,मनोज ,प्रदीप अग्रवाल, गुनू यादव, मनोज लकड़ा , इत्यादि की सक्रिय भूमिका रही।