विशाखापट्टनम में पीएम मोदी ने नौसेना के साथ किया योग, बोले- UN में योग प्रस्ताव का दिन आज भी याद है।
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:देशभर में आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में नौसेना के जवानों और स्थानीय नागरिकों के साथ सामूहिक योग सत्र में भाग लिया। समुद्र तट के किनारे खुले वातावरण में योग करते हुए प्रधानमंत्री ने न केवल भारतीय योग परंपरा की प्रशंसा की, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर इसके महत्व को भी रेखांकित किया।प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “जब मैं योग की पिछले एक दशक की यात्रा को देखता हूं, तो वह दिन बार-बार याद आता है जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र में योग को लेकर प्रस्ताव रखा था।

उस समय 175 देशों ने भारत का समर्थन किया था, जो मानवता के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था।” उन्होंने कहा कि आज योग केवल भारत का नहीं, बल्कि पूरे विश्व का सांस्कृतिक और स्वास्थ्य से जुड़ा साझा संकल्प बन चुका है।योग दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में भी योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरीदाबाद, गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर, और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में योग सत्र में भाग लिया। वहीं, चिनाब रेल ब्रिज जैसे ऐतिहासिक स्थानों पर भी योग सत्र आयोजित किए गए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि योग अब हर व्यक्ति की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है और यह मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक संतुलन का आधार है।