ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए जमशेदपुर में खास अलर्ट जारी. सख्ती बढ़ी : विदेश से 13 लोग शहर पहुंचे, सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए
जमशेदपुर : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर विदेश से आने वालों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा रही है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। मंगलवार को बांग्लादेश, मॉरीशस, सिंगापुर व कनाडा से 13 लोग शहर लौटें। जिला सर्विलांस विभाग ने उनके सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। इसके अलावा नौ और विदेशी का सैंपल लिया गया। ये कुछ दिन पूर्व शहर आए थे। मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम में कुल 3495 लोगों का सैंपल लिया गया। इनमें 2943 सैंपल जांच के लिए एमजीएम समेत अन्य टेस्टिंग सेंटर भेजे गए।