त्रिनिदाद और टोबैगो में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान: भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी को मिलेगा OCI कार्ड, जानिए फायदे
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो के भारतीय मूल के लोगों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने घोषणा की कि वहां बसे भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी को अब ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड दिया जाएगा। त्रिनिदाद के दौरे पर भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आप सिर्फ खून या उपनाम से नहीं, बल्कि दिल से भारत से जुड़े हैं। भारत आपका स्वागत करता है और गले लगाता हैं।

OCI कार्ड भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों को भारत में आजीवन वीजा और कई सुविधाएं प्रदान करता है। इससे वे भारत में बिना वीजा के अनिश्चित काल तक रह सकते हैं, संपत्ति खरीद सकते हैं, व्यवसाय कर सकते हैं और उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इसमें मतदान का अधिकार और सरकारी नौकरी जैसे अधिकार शामिल नहीं होते। यह कार्ड खासकर उन लोगों के लिए है जो भारत छोड़कर दूसरे देशों में बस गए हैं, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़ाव बनाए रखना चाहते हैं।

पीएम मोदी ने त्रिनिदाद की पूर्व प्रधानमंत्री कमला पर्साद-बिसेसर को बिहार की बेटी बताया और बताया कि उनके पूर्वज बक्सर से थे। उन्होंने वहां भारतीय संस्कृति, त्योहारों और रामायण की मौजूदगी की सराहना करते हुए कहा कि “आपके पूर्वज भले ही गंगा-यमुना छोड़ आए, लेकिन रामायण को दिल में बसाकर लाए।” उन्होंने राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी का जल भी वहां की गंगा में अर्पित करने की बात कही, जिससे प्रवासी भारतीयों और भारत के बीच भावनात्मक रिश्ता और गहरा हुआ है।