जहानाबाद के हॉस्टल में 17 साल के छात्र ने फांसी लगा के दे दी जान ; सुसाइड नोट में लिखा… दोस्त पर भरोसा नहीं करना..जाने पूरा मामला !
1 min read
न्यूज़ टेल डेस्क : जहानाबाद के हॉस्टल में इंटर के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली । मृतक का शव बरामद कर उसके परिजन व पुलीस को सुचना दिया गया। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे उसने लिखा की किसी दोस्त पर भरोसा नहीं करना एवं भरोसा टूटने की बात लिखी है। साथ ही सॉरी मम्मी-पापा मैं खुद को कंट्रोल नहीं कर सका की बात भी लिखी मिली।
मृतक की पहचान काको थाना क्षेत्र के पिंजौरा गांव निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र कुंदन कुमार (17) के रूप में की गई। वो गांधी स्मारक स्कूल के पास स्थित कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में रहता था। कुंदन का शव फंदे से लटका मिला। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जो पेंसिल से लिखा हुआ है।