हनुमान रूप सज्जा प्रतियोगिता में एस डी एस एम स्कूल सिदगोड़ा के युवांश कुमार, मध्य विद्यालय लक्ष्मीनगर के मांशु लोहार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया’
                जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन संस्थान द्वारा तुलसी जयंती समारोह के अन्तर्गत 14 जुलाई को सम्पन्न हुए कक्षा 1 से 3 तथा 4 से 6 तक के विद्यार्थियों के लिये दो वर्गो में श्री हनुमान रुप सज्जा प्रतियोगिता हुआ था । जिसमें नगर के 27 विद्यालयों के कुल 232 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था ।
संस्थान द्वारा इन प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित कर दी गई है , जो इस प्रकार है —
