September 17, 2025

NEWS TEL

NEWS

जिला परिषद की सामान्य बैठक में गोविंदपुर की जनसमस्याओं के निदान की मांग, जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष ने उठाया ज्वलंत समस्याओं को

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आज जिला परिषद सभागार में 1 वर्ष बाद हुए जिला परिषद के सामान्य बैठक में गोविंदपुर एवं जिला परिषद संख्या 5 के विभिन्न विभागों से संबंधित जन समस्याओं को जिला परिषद सदस्य डॉक परितोष ने सामान्य बैठक में जोरदार ढंग से उठाकर उसके निदान की मांग की।

जिसमें मुख्य रूप से
पेयजल एवम स्वच्छता विभाग द्वारा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना में हुई अनियमितता, सड़क में पानी लीकेज,बचे हुए घरों जल्द पानी का कनेक्शन,जलकर की वसूली आदि समस्या
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जल्द सड़क निर्माण की मांग
वन एवं पर्यावरण विभाग अंतर्गत थीम पार्क की बदहाली के साथ साथ उसके अंदर स्थित तालाब की घेराबंदी

शिक्षा विभाग के अंतर्गत सारंगबेड़ा प्राथमिक विद्यालय में चारदिवारी निर्माण एवं जनता मध्य विद्यालय में जल जमाव।
विद्युत विभाग में 11000 अंडरग्राउंड केबलिंग का काम जल्द से जल्द पूरा करना एवं विभिन्न बस्ती में पोल की व्यवस्था
पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत बनने वाले 64 करोड़ के अन्ना से चांदनी चौक तक की सड़क का 8 साल बाद भी समय पर पूरा न होना एवम रोड लाइट की व्यवस्था।

पंचायत स्तर पर बनने वाले सोलर जलमिनार के प्राक्कलन घोटाला एवं उसमें अनियमितता एवम पूर्वी छोटा गोविंदपुर एवं मध्य छोटा गोविंदपुर में पंचायत भवन एवं पूर्वी छोटा गोविंदपुर में आंगनबाड़ी का निर्माण सहित अन्य मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाकर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार जी से इसके जल्द समाधान की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.