धनबाद के जज की हुई मौत के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश, राज्य के कानून व्यवस्था पर जताई चिंता
राँची: धनबाद के जज उत्तम आनंद की हुई मौत के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस मुखिया डीजीपी और धनबाद के एसएसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा तलब करते हुए पूरे मामले की जानकारी ली, साथ ही कड़ी टिप्पणी करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि अगर मामले की जांच आप लोगों से संभव नहीं है तो सीबीआई को जांच सौंप दिया जाए, सरकार से भी जवाब तलब करते हुए कहा है कि जिस तरह से झारखंड में बीते दिनों एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या और फिर जज की मौत क्या कर रहा है प्रशासनिक महकमा। इधर पूरे मामले की जानकारी देते हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि कोर्ट को जवाब दिया गया है कि इस मामले पर 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है साथ ही एसआईटी गठन कर पूरे मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट चुकी है जल्द ही इस मामले का खुलासा धनबाद पुलिस कर देगी वही ऑटो से धक्का लगने पर धनबाद जज उत्तम आनंद की मौत पर एक्सीडेंट है या फिर सुनियोजित घटना इस पर भी प्रशासन जल्द खुलासा कर देगी।