रांची में चोरों की करतूत, पहले की चोरी, फिर नोट के बंडलों में लगाई आग
राँची: रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में सनकी चोर ने घर के कई दरवाजे को तोड़कर जहां चोरी की घटना को अंजाम दिया तो वही घर पर रखें नोट को गड्डी को आग के हवाले कर दिया और नोट जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून को अपने किसी काम से घर बंद कर मुजफ्फरपुर बिहार गए थे। जब 21 जून को वापस घर लौटे तो घर के कई दरवाजे टूटे हुए थे। घर के अंदर पहुंचने पर सारे समान बिखरे पड़ा था। तो वही हजारों रुपए के नोट की गड्डी को सनकी चोरों ने आग के हवाले कर दिया साथ ही घर पर रखे कीमती सोने चांदी के जेवरात सहित 60 हज़ार रुपये चोर अपने साथ ले गए। पीड़िता प्रभा सिंह रिम्स अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत है। घटना की जानकारी मिलते ही बरियातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.