आपसी रंजिश में युवक पर पिस्टल से हमला; मदद की गुहार लगाता रहा, किसी ने नहीं सुनी

बिहार : समस्तीपुर में एक युवक की आपसी रंजिश में जमकर पिटाई कर दी गई। इतना ही नहीं इसके बाद बदमाशों ने युवक के कपड़े उतारे और सड़क पर घसीटा। युवक लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा।
इस मामले को लेकर पीड़ित युवक के भाई अभिषेक कुमार ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें नरगामा गांव के शिवम चौधरी, पगड़ा गांव के शिवम झा, रौशन कुमार और मनोरंजन को आरोपित किया है।
आवेदन में पीड़ित युवक के भाई ने बताया कि 26 जुलाई की शाम करीब 6 बजे मेरे छोटे भाई रंजन को उक्त सभी आरोपी ने 35 नंबर गुमटी के पास से ले गए। इसके बाद उसके सिर पर पिस्टल से वार कर दिया और उसे बुरी तरह मारकर बीच सड़क पर घसीटता हुआ पुल तक ले गया।