बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा टला: पटरी से उतरकर खुद ही वापस ट्रैक पर चढ़ गई कवि गुरु एक्सप्रेस
1 min read
बिहार:बिहार के कटिहार जिले में एक बड़ा रेल हादसा उस समय टल गया जब कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरने के बावजूद खुद ही दोबारा ट्रैक पर चढ़ गई। यह चौंकाने वाली घटना पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार-बारसोई रेलखंड पर डंडखोरा स्टेशन के पास हुई। ट्रेन उदयपुर से कामाख्या जा रही थी और सुबह करीब 11 बजे डंडखोरा स्टेशन पर पहुंची थी।

जैसे ही ट्रेन स्टेशन से खुली, होम सिग्नल के पास इसके पिछले हिस्से की पैंट्री कार पटरी से उतर गई और करीब 200 मीटर तक पटरी को क्षतिग्रस्त करते हुए खुद ही पॉइंट पर जाकर वापस ट्रैक पर आ गई। इस दौरान तेज आवाज हुई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि उस समय ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा था लेकिन संबंधित ठेकेदार ने इसकी जानकारी स्टेशन प्रशासन को नहीं दी थी। काम कर रहे मजदूर भी बिना सूचना दिए मौके से चले गए थे। तकनीकी जांच के बाद ट्रेन को दो घंटे की देरी से आगे रवाना किया गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।