झारखंड में 23 से 25 तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट…
1 min read
न्यूज़ टेल/झारखंड: मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 23 से 25 अगस्त तक पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है.
कोल्हान और मध्य जिलों में रहनेवाले लोगों को रविवार को बारिश से राहत मिली. निम्न दबाव का क्षेत्र जो झारखंड के ऊपर केंद्रित था, वह अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की ओर चला गया है. रविवार को भी राजधानी में हल्की बारिश हुई. वहीं जमशेदपुर में करीब 29 मिमी के आसपास बारिश हुई.
झारखंड में पिछले तीन दिनों की बारिश से संताल परगना को छोड़ कर अन्य जिलों की स्थिति सुधरी है. राज्य में अब सामान्य से मात्र 26 फीसदी बारिश कम रह गयी है.
13 जिलों में सामान्य से 50 फीसदी से कम बारिश हुई है. वहीं संताल परगना वाले चार जिलों की स्थिति बहुत ही खराब है. अच्छी बारिश होने से कोल्हान की नदियां और जलाशय उफान पर है. जमशेदपुर और चाईबासा में एक जून से अब तक सामान्य से अधिक बारिश हो गयी है.