जमशेदपुर में दिव्यांग बच्चों ने देखी सनातन धर्म पर आधारित फिल्म ‘महा अवतार नरसिम्हा’

न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर के गुलमुरी स्थित एक सिनेमा हॉल में ‘महा अवतार नरसिम्हा’ फिल्म का विशेष प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह फिल्म सनातन धर्म और विष्णु पुराण पर आधारित है। कार्यक्रम का आयोजन माधुरी दीक्षित के चर्चित प्रशंसक पप्पू सरदार के सौजन्य से किया गया, जहां मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों को फिल्म देखने का विशेष अवसर प्रदान किया गया। फिल्म शुरू होने से पहले पूरा हॉल भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा और सभी ने मिलकर हरि नाम का जप किया।

हरि कीर्तन समिति और इस्कॉन के सदस्यों ने साझा की भावनाएं।
फिल्म के बाद मीडिया से बातचीत में हरि कीर्तन समिति के सदस्य विष्णु कुमार दास ने कहा कि लंबे समय बाद सनातन धर्म पर आधारित कोई फिल्म आई है। उन्होंने बताया कि पप्पू सरदार के सौजन्य से इस धार्मिक फिल्म को देखने का अवसर मिला, जिसे और भी खास बनाने के लिए दिव्यांग बच्चों को भी आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव अत्यंत भावुक और यादगार रहा।

पप्पू सरदार ने माधुरी दीक्षित से प्रेरणा लेकर किया आयोजन।
इस मौके पर माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार ने भी मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे हमेशा अपनी प्रेरणा माधुरी दीक्षित के सामाजिक कार्यों से प्रभावित रहते हैं। उसी प्रेरणा से उन्होंने मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों और इस्कॉन के पुरोहितों के लिए भगवान विष्णु पर आधारित यह फिल्म दिखाने की पहल की। उन्होंने इसे एक आध्यात्मिक अनुभव बताया, जो समाज में भक्ति और करुणा का संदेश फैलाता है।