जमशेदपुर में 50 हजार विद्यार्थी दे रहे मैट्रिक व इंटर की परीक्षा

जमशेदपुर : राज्य भर के साथ साथ जमशेदपुर ने भी 14 मार्च से जैक बोर्ड के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो गई, कड़ी सुरक्षा के बिच शांतिपूर्ण तरीके से सभी परीक्षा केंद्रों मे परीक्षाएं ली जा रही हैं।
बता दें की जिले भर में मैट्रिक के लिए 73 केंद्रों में कुल 26237 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। वहीँ 29 सेंटरों में कुल 24702 परीक्षार्थी इंटर के परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
जिले भर में कुल 147 दण्डधिकारीयों की नियुक्ति की गई हैं। वहीँ कदाचार मुक्त परीक्षा एवं विधि वयवस्था को दुरुस्त रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई हैं।जिले भर में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं चल रही हैं।