गोविंदपुर में छतों से गुजर रही हैं मौत की हाटेंशन तारें, विभाग करे व्यवस्थित, कई जानें जा चुकी, जिला प्रशासन मुआवज़ा सुनिश्चित करे – कुणाल षाड़ंगी
1 min read
● घोड़ाबांधा के कनपुटा बस्ती में हाटेंशन तार की चपेट में आकर महिला की मौत से बिफरे प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, कहा -कौन है मौत का जिम्मेवार?
जमशेदपुर : घरों में मेड का काम करके गुजर बसर करनेवाली 38वर्षीय कलावती देवी की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मौत हो गई.वह छत पर कपड़ा सुखाने गई थी जहां से 11हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गुजरता है.तार की चपेट में आकर महिला के शरीर में आग लग गई और वह पूरी तरह जल गई.इस दर्दनाक मौत से द्रवित और क्रोधित झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने विभागीय सचिव अविनाश कुमार से गुजारिश की है पूरे गोविंदपुर क्षेत्र में तारों को व्यवस्थित करें ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो…साथ ही जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि मृतक महिला के पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवज़ा दिया जाए..
कुणाल षाड़ंगी ने ट्वीट करते हुए लिखा है–“लगातार घटनाएं हो रही हैं.मेरा आग्रह @Avinash_IAS_jhजी से कि गोविंदपुर में तारों को अविलंब व्यवस्थित करवाया जाए.कई जानें ग ईं हैं.कपड़े सुखाने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आकर महिला की मौत…
कुणाल षाड़ंगी ने पूरे मामले को जिला प्रशासन, बिजली विभाग और संबंधित अन्य विभागों को टैग किया है।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने पूछा है कि आखिर कलावती की मौत का जिम्मेवार कौन है? एक अरसे से गोविंदपुर, बिरसानगर और अन्य कई गैर टिस्को इलाकों में घर की छतों और अन्य जगहों से 11हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार गुजरते हैं जिनकी चपेट में आकर जानें चली जाती हैं.क्या जान की कोई कीमत नहीं?इस अव्यवस्था में परिवर्त्तन होना चाहिए।