गोईलकेरा में युवक की अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या, शव बरामद कर मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस
1 min read
न्यूज़ टेल/डेस्क: (रिपोर्ट: आनंद प्रियदर्शी) पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा थानाक्षेत्र के घोड़ाडुबा गाँव के पास एक युवक की अज्ञात अपराधियों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतक युवक बेहरा तामसोय पुराना गोईलकेरा में रहता था और वह मूल रूप से बारा गाँव का निवासी था। हत्या का कारण क्या है और यह स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस शव बरामद कर मामले की छानबीन में लगी हुई है। मृतक युवक बेहरा तामसोय पिछले चार-पाँच महीनों से अपने पैतृक गाँव भी नहीं गया था, इसलिये उसके परिजन भी यह बता नहीं पा रहे हैं कि उसका हत्या कैसे हुआ है।