गोड्डा में चुनाव कार्यों में लगाए गए वाहन चालकों ने किया सड़क जाम, कहा: नहीं मिले पैसे
                न्यूज़ टेल/गोड्डा: एक जून को मतदान होना है जिसको लेकर छोटी बड़ी वाहनों को मिलाकर लगभग एक हजार से ज्यादा वाहनों को चुनाव कार्यों के लिए जब्त किया गया है .जिनमे से लगभग चार सौ छोटी बड़ी गाड़ियों को गांधी मैदान तथा मेला मैदान में बने वहां कोषांग में 29 तारीख की सुबह से ही लगा दिया गया. नियमतः वाहनों के जमा किये जाने के तुरंत बाद सभी वाहनों के लॉग बुक खुल जाते हैं और चालकों को राशन पानी के लिए अग्रिम भुगतान किया जाता है .
29 की सुबह से लेकर 30 तारीख की शाम तक लॉग बुक खुल जाने के बावजूद भी चालकों को अग्रिम भुगतान नहीं किया गया .जिससे वाहन चालकों की भूख के मारे हालत खराब थी .चालकों की माने तो पीने के लिए भी पानी नहीं व्यवस्था की गयी है .गर्मी के इस मौसम हम खरीद कर कितना पानी पी सकेंगे. मज्बुरान हमें सड़क जाम करना पड़ा था .
मगर इस बाबत निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जीशान कमर ने कहा कि ऐसी कोई बात है ही नहीं कोई शिकायत नहीं आई है सभी का भुगतान कर दिया गया है.