बिरसानगर संडे मार्केट में ज्वैलर को स्प्रे मार किया बेहोश, चोर उड़ा ले गए गहने

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: बिरसा नगर थाना क्षेत्र के संडे मार्केट में श्यामलाल ज्वेलरी शॉप से ज्वेलरी की चोरी की गई । दुकान में स्प्रे कर दुकानदार को बेहोश कर दिया गया। इसके बाद चोर दुकान से गहना ले उड़े।
जनकारी के मुताबिक इस मामले में श्याम सुंदर लाल के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस ने दुकान का जायजा भी लिया ।