April 19, 2025

NEWS TEL

NEWS

15 दिनों में हो मंईयां योजना का वेरिफिकेशन पूरा, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए कई अहम निर्देश

झारखंड:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का वेरिफिकेशन कार्य 15 दिनों के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए ताकि योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सीएम ने पेयजल संकट से निपटने के लिए विशेष योजना तैयार करने को कहा। साथ ही उन्होंने जंगलों में लगने वाली आग की घटनाओं पर तुरंत नियंत्रण पाने और जंगलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि पर्यावरण की रक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने अंचल कार्यालयों और थानों को राज्य सरकार का चेहरा बताते हुए पारदर्शी कामकाज पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने समय पर प्री मैट्रिक छात्रवृत्तियों का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि 8 मई तक सभी लंबित छात्रवृत्तियों का भुगतान पूरा कर लिया जाए।

स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार की दिशा में सीएम ने 15वें वित्त आयोग के तहत 1117 नए उपस्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सभी ब्लड बैंकों में खून की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में हेलीपैड बनाने का निर्देश भी दिया गया ताकि आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध हो सके।

सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के विभिन्न जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में आ रही बाधाओं को जल्द दूर करने को कहा। उन्होंने ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ के तहत बनने वाले 945 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया। वहीं, कृषक पाठशालाओं में फलदार पौधों की नर्सरी विकसित करने की योजना बनाई गई है जिससे किसानों को सीधे लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.