महानगर के 49 पश्चिम विधानसभा के भवन प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न,शंभू नाथ चौधरी चुने गए प्रत्याशी।
                जमशेदपुर:महानगर के 49 पश्चिम विधानसभा के भवन प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक मानगो स्थित विधानसभा कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में जमशेदपुर पश्चिम के पुर्व विधायक प्रत्याशी शम्भु नाथ चौधरी शामिल हुए. बैठक में पश्चिम विधानसभा अंतर्गत सभी भवनों के अंतर्गत आने वाले बूथों के लिए बूथ समिति गठन पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे पप्पू सिंह ने बताया की भवन प्रभारियों का गठन हो चुका है. दुसरे चरण में बूथ समिति का गठन किया जायेगा. बैठक में मंडल अध्यक्षों को अपने मंडल अंतर्गत बूथ समीति गठन करने का निर्देश दिया गया. बड़े मंडलों को सेक्टरों में विभाजित किया गया है।भवन प्रभारियों से विचार विमर्श के बाद तय किया गया की मंडल अध्यक्ष एवं प्रमुख पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक भवन प्रभारी के साथ तीन दिन के अंदर सभी मंडलों में आयोजित की जायेगी और उत्त बैठक में बूथ अध्यक्ष मनोनयन पर निणनय लिया जाएगा। अभी सर्वे समती से पश्चिम विधानसभा से शंभू नाथ चौधरी को प्रत्याशी चुन लिया गया है यहि मिशन 24 के नेता होंगे पप्पू सिंह ने घोषणा किया