अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया
1 min readजमशेदपुर
सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार बिरसानगर थाना अंतर्गत नूतनडीह में स्वर्णरेखा नदी के किनारे चल रहे एक अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया। इसके अतिरिक्त बिरसानगर बस्ती, परसुडीह थाना अंतर्गत सलगाजुड़ी एवं गदरा तथा सुंदरनगर थाना अंतर्गत कदमडीह में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी की गयी। अवैध महुआ शराब चुलाई कर्ता एवं बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।

जब्त प्रदर्श:-
जावा महुआ:- 2000 कि०ग्रा०
महुआ शराब:- 70 लीटर