बंद स्कूल में चल रहा था अवैध शराब का धंधा
राँची: राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में एक शिक्षा के मंदिर में अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा था। शराब माफियाओ ने बंद पड़े एक स्कूल को ही अवैध शराब बनाने का अड्डा बना लिया था। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सरकार द्वारा स्कूलों को बंद करने के निर्णय के कारण पिछले काफी दिनों से स्कूल बंद है। जिसका फायदा शराब कारोबारी उठाकर स्कूल को ही शराब की अवैध फैक्ट्री बना दी थी।

राँची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को शराब के अवैध धंधे की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ग्रामीण एसपी ने बेड़ो डीएसपी रजत मणिक बाखला और बुढ़मू थानेदार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन कर अवैध शराब माफियाओं नकेल लगाने का निर्देश मिलते ही । गठित टीम ने बुढ़मू के नवाटोली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छापेमारी कर करीब 2 लाख रुपये का कई बड़े ब्रांड का नकली शराब जब्त किया। साथ ही भारी मात्रा में लोगो, स्टीकर समेत पैकिंग मशीन जब्त किया है। मौके से अवैध कारोबारी भागने में सफल रहे। पुलिस ने संजय यादव और शैलेश सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।