आईआईटी में अब भारतीय भाषाओं में इंजीनियरिंग कोर्स।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: तकनीकी शिक्षा को अधिक सुलभ बनाने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs) अब अंग्रेज़ी के साथ भारतीय भाषाओं में भी इंजीनियरिंग कोर्स शुरू करेंगे। छात्र जल्द ही अपनी मातृभाषा में बीटेक जैसी पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए 11 भारतीय भाषाओं — हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, मलयालम, असमिया, मराठी, कन्नड़, उड़िया, गुजराती और पंजाबी — में पाठ्यपुस्तकें तैयार की जा रही हैं। आईआईटी जोधपुर पहले ही हिंदी माध्यम में बीटेक की शुरुआत कर चुका है।

उद्योग से जुड़ा नया पाठ्यक्रम और रिसर्च पर फोकस
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई 56वीं आईआईटी काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि आईआईटी के पाठ्यक्रम को उद्योग की जरूरतों के हिसाब से बदला जाए। यूजीसी के ‘प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस’ योजना के तहत अनुभवी उद्योग विशेषज्ञ छात्रों को पढ़ाने का मौका पाएंगे। रिसर्च और प्रोडक्ट डेवलपमेंट को बढ़ावा देकर भारतीय नवाचारों को वैश्विक पहचान दिलाने पर जोर रहेगा।

मानसिक स्वास्थ्य और खेल कोटा पर भी जोर
बैठक में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। सालाना हेल्थ चेकअप और छात्रों की समस्याओं पर सीधे ध्यान देने की सिफारिश की गई। साथ ही, सभी आईआईटी में खेल कोटा लागू करने का निर्णय हुआ, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अकादमिक और खेल दोनों क्षेत्रों में आगे बढ़ने का मौका मिले।