गोलमुरी सैयद मनोहर के आवास पर हुआ इफ्तार पार्टी का आयोजन, शामिल हुए आम व खास
जमशेदपुर : गोलमुरी सैयद मनोहर के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यरूप से टाटा मोटर्स यूनियन के महामंत्री आर के सिंह अवाम यूनियन पदाधिकारी शामिल हुआ। टाटा मोटर्स ग्रेड एतेहासिक समझौता की खुशी में महामंत्री एवं यूनियन पदाधिकारी को फूलो का गुच्छा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस पवित्र महीने में देश मे अमन शांति आपसी भाईचारगी के लिए सामूहिक दुआ किया गया। इस मौके पर यूनियन पदाधिकारी एस एन सिंह, अनिल शर्मा, आर आर दुबे, नवीन कुमार, अनुज, करण, गौरव, पूर्व जिलाध्यक्ष शकील सिद्दीकी आजसू, झाकिमु पूर्व जिला उपाध्यक्ष सैयद मुज़फ्फरूल हक़, सोहैल, साजिद खान, फ़िरोज़ अनवर, सैयद, साकिर, मतीन, महमूद, खान, अशरफ, अली, अहमद, अमित आदि मौजूद थे।