November 4, 2025

NEWS TEL

NEWS

ज्यादा माइलेज चाहिए? तो कार चलाते समय रखें ये आदतें, परफेक्ट स्पीड से लेकर सर्विस तक जानें जरूरी टिप्स

1 min read

न्यूज़टल डेस्क:पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच हर कार ड्राइवर की सबसे बड़ी चिंता होती है—माइलेज कैसे बढ़े? ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कार को 40 से 60 किमी/घंटा की स्पीड पर चलाना फ्यूल बचाने के लिए सबसे उपयुक्त है। यह स्पीड इंजन को कम आरपीएम पर काम करने देती है, जिससे न सिर्फ माइलेज बढ़ता है, बल्कि इंजन की लाइफ भी लंबी होती है।

हर गियर की एक आदर्श स्पीड होती है, जैसे तीसरा गियर 30-50 किमी/घंटा, चौथा 50-70 और पांचवां 70 किमी/घंटा से ऊपर। तेज एक्सीलेरेशन, क्लच का फालतू उपयोग और लो गियर में तेज एक्सीलेरेशन करने से बचना चाहिए। धीरे और स्मूथ ड्राइविंग से फ्यूल की बचत होती है और कार की परफॉर्मेंस भी बेहतर बनी रहती है।

कार की समय-समय पर सर्विसिंग भी बेहद जरूरी है। इंजन ऑयल, एयर फिल्टर और टायर प्रेशर की नियमित जांच माइलेज बढ़ाने में मदद करती है। टायर में नाइट्रोजन गैस भरवाना और सही टायर प्रेशर बनाए रखना भी ड्राइविंग को स्मूथ बनाता है और फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार करता है। इन आसान आदतों से आपकी कार का माइलेज बेहतर हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.