January 21, 2026

NEWS TEL

NEWS

बच्चे अगर देश के भविष्य तो शिक्षक भविष्य निर्माता – दिनेश कुमार

1 min read

● सी पी समिति एवं राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल में संयुक्तरूप से मना शिक्षक दिवस।

जमशेदपुर : सी पी समिति मध्य विद्यालय एवं राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल केबुल बस्ती के विद्यालय सभागार में विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार जी उपस्थित थे, सर्वप्रथम माँ शारदा एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्दघाटन दिनेश कुमार, विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका के सावित्री और संगीता श्रीवास्तव ने किया, कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी निकलेश कुमार शर्मा ने किया, खुश्बू कुमारी स्वागत सबोधन के साथ भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला और शिक्षक दिवस के महत्व को बताने का कार्य किया, स्कूली बच्चो के द्वारा रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रसतुत किये गए तथा दोनो विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को गुलाब फूल एवं उपहार दे कर उपस्थित बच्चो ने आशीष लिया साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा भी शिक्षकों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि शिक्षक दिवस की सही महत्ता तब है जब गुरु के महत्व को हम समझे पहला गुरु माता-पिता और उसके बाद शिक्षक जो हमारे अंदर शिक्षा के महत्व को जागृत करते है और ज्ञान अर्जित करने में हमारे सहायक होते है उन्होंने कहा कि बच्चे अगर देश के भविष्य है तो शिक्षक भविष्य निर्माता है इसलिए उनकी अवहेलना कभी नही करनी चाहिए और उनके बताए हुए मार्ग को आदर्श मान उस पर चलना चाहिए। कार्यक्रम को प्रभारी प्रधानाध्यापिका के सावित्री और संगीता श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया और बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व को बताया।
बच्चो के द्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष देवनारायण साहू, रामनरेश साहू, सालिक दास देवांगन, सचिव मोहन कुमार साहू, सहसचिव चंद्रिका निषाद, रेमन कुमार ,उत्तम चौधरी, ओमप्रकाश साहू, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, अजय कुमार साहू पदाधिकारियों का भी अभिनंदन किया गया।
जो शिक्षक हुए सम्मानित-श्रीमति के सावित्री, त्रिलोचन कौर, अमित कुमार सिंह, चांद सिंह, हीरा दास, रेखा कुमारी, अनुसूइया कुमारी, सुमन सिंह, तारकेश्वरी देवी, संगीता श्रीवास्तव, मनीषा शर्मा, दीक्षा साहू, यशिका बब्बर, नीलम शर्मा, रीता शर्मा, खुश्बू कुमारी, निर्मला कौर, सुनीता जग्गी

बच्चे जिन्होंने शिक्षक दिवस कार्यक्रम सम्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई निकलेश कुमार शर्मा, खुशबु कुमारी, पलक कुमारी, सरजीत कौर, रोशनी कुमारी, संगीता कुमारी, प्रिया कुमारी, अंजली कुमारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.