एक प्रेमी जोडा को प्यार में सफलता नही मिला तो चुना मौत का रास्ता एक साथ फंदे में झूल छोड़ा सुसाइड नोट
जमशेदपुर : जमशेदपुर में एक प्रेमी युगाल जोड़ी को प्यार में सफलता नही तो चुना मौत का रास्ता । एक साथ फंदे में झूल छोड़ा सुसाइड नोट लिखा अपने मर्जी दे रहे प्राण । एक साथ फंदे में जुलता देख गांव में सनसनी। क्षेत्र के पार्षद ने कहा प्रेम प्रसंग में लगाई गई फाँसी है पूरा गांव बहुत दुखी है। साथ जिएंगे साथ मरेंगे का वचन लिए प्रेमी ने परिवार और समाज के आड़े आने पर घर के बगल में खेत मे जा एक पेड़ में फांसी लगा किया आत्महत्या। यह मामला जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र के लवजोड़ा स्थित सडक किनारे एक पेड़ पर की है। जो रस्सी के सहारे लटका हुआ प्रेमी जोड़े का शव सुबह गांव के लोगो ने देखा जिससे क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गयी हर कोई वहां पहुच इस आत्महत्या के रहस्यों को जानना चाहता था जहा देखते ही देखते आस पास के गांव के लोग भी पाहुच गए । जहा गांव लोगो ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस पहुच शव को अपने कब्जे में ले पोस्ट माडम के जमशेपुर भेज दी जहा इनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरमाद हुई है जिसमे जिक्र है हम प्यार करते है और शादी भी किए जो अपने मर्जी से फांसी लगा लिए है जहा क्षेत्र के पार्षद पोस्ट मार्डम पहुचने पर बताया दोनो प्रेमी जोड़े एक ही गांव के रहने वाले है और एक साल से दोनो एक दूसरे से प्रेम कर रहे थे,क्या कारण से दोनो ने फांसी लगाया है इसका पता नही चल पाया है मगर पुलिस दोनो के शव को कब्जे में लेकर छान बिन में जुट गयी है।