बिहार में वक्फ की जमीनों की पहचान शुरू, भागलपुर से भेजी गई 23 स्थानों की सूची
1 min read
बिहार:वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद बिहार सरकार ने राज्य में वक्फ संपत्तियों की पहचान और अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी क्रम में भागलपुर जिले से वक्फ इस्टेट की 23 जगहों की सूची सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा भेजी गई है। ये जमीनें विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं, जिनकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ ने जिला प्रशासन से इन जमीनों से संबंधित खाता, खेसरा, रकबा और चौहद्दी की जानकारी मांगी है। ये जानकारी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला अभिलेखागार और अपर समाहर्ता के स्तर पर जुटाई जा रही है। लिस्ट में कुल 59 तौजी नंबर दिए गए हैं, जो अलग-अलग वक्फ संपत्तियों से जुड़े हुए हैं।

वक्फ प्रबंधन प्रणाली वामसी की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में 8.72 लाख वक्फ संपत्तियां हैं, जिनमें से 4.02 लाख का उपयोग वक्फ ही करता है। बिहार में सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास 6,866 संपत्तियां हैं, जो 1.69 लाख एकड़ क्षेत्र में फैली हैं, जबकि सिया वक्फ बोर्ड के पास 1,750 संपत्तियां हैं। सरकार की इस पहल से वक्फ की जमीनों पर पारदर्शिता और संरक्षण की दिशा में अहम कदम उठाया गया है।