17 दिनों से लापता पत्नी और पांच साल की बेटी का अब तक पता नहीं चल पाया, पति परेशान
जमशेदपुरः कोवाली थाना अंतर्गत पाटा पानी गांव के रहने वाले सुबोध सरदार की पत्नी सिमोती सरदार और 5 साल की बेटी पिछले 17 दिनों से लापता है, लेकिन अब तक उनका कुछ पता नही चल पाया हैं। मामले में पति ने कोवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
पति सुबोध सरदार ने कहा कि उन्होंने दोनों की काफी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में कोवाली थाना में शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने अपने दोस्त नंदी नाथ पर पत्नी और बेटी को ले जाने का शक जताया है।