जींस पहनने से मना किया पति ने तो पत्नी ने कर दी हत्या…जाने पूरा मामला !
1 min read
झारखण्ड : पति पत्नी में नोक-झोक तो होते ही रहती है लेकिन जब पत्नी ही पति की मौत की जिम्मेदार हो तो क्या कहेंगे कुछ इसी तरह की खबर जामताड़ा से आई है । जहा पति ने पत्नी को जींस पहनने से मामा किया तो पत्नी ने अपने ही पति की ले ली जान ।
यह घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के जोड़भीठा गांव के आंदोलन टुडू पर उसकी पत्नी पुष्पा हेम्ब्रम ने हमला कर दिया । घटना 12 जुलाई की देर रात की है बताया जा रहा है कि पति आंदोलन टुडू द्वारा अपनी पत्नी को जींस पहनने से मना करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया।
घटना में आंदोलन टुडू बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसे इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया था. शनिवार रात को उसकी मृत्यु हो गई ।