जादूगोड़ा में सैकड़ों युवाओं ने थामा झामुमो का दामन, भाजपा का गढ़ अब बदलाव की राह पर


पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत दक्षिण इच्छड़ा पंचायत के जादूगोड़ा यूसीआईएल कॉलोनी में रविवार को राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिला। अब तक भाजपा का गढ़ माने जाने वाले इस इलाके में सैकड़ों युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जताई।

यह कार्यक्रम झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्टर सोरेन, और वरिष्ठ नेता हरीश भगत की उपस्थिति में संपन्न हुआ। युवा नेता हरेन सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने झामुमो का दामन थामा, जिससे पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जनता अब शिक्षित, ईमानदार और जनसेवा के लिए समर्पित प्रतिनिधि चाहती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी बनाएं और स्वर्गीय रामदास सोरेन के अधूरे कार्यों को पूरा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें।
वहीं, हरेन सिंह ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है — आने वाले दिनों में जादूगोड़ा ही नहीं, बल्कि आसपास के कई इलाकों से भी सैकड़ों युवा झामुमो में शामिल होंगे। यह जन आंदोलन अब थमने वाला नहीं है, बल्कि झारखंड की अस्मिता और अधिकार की लड़ाई को और मजबूत करेगा।
इस कार्यक्रम के साथ झामुमो ने मुसाबनी विधानसभा क्षेत्र में अपने जनाधार को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इस नई ऊर्जा के साथ झामुमो ने भाजपा के परंपरागत वोट बैंक में सेंध लगाने की ठोस शुरुआत कर दी है।