मकर संक्रांति पर सेवा भाव की मिसाल, सैकड़ों जरूरतमंदों को मिला लाभ
जमशेदपुर:मकर संक्रांति महापर्व के पावन अवसर पर मकर संक्रांति महापर्व पूजा समिति एवं नवाकार मैत्री ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सेवा, सहयोग और सामाजिक सरोकार से जुड़ा एक व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भोग वितरण, कंबल वितरण एवं सूखा राशन वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को लाभ मिला। ठंड के मौसम को देखते हुए कंबल एवं आवश्यक सामग्री पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।कार्यक्रम में समाजसेवी सौरव विष्णु, एमआईआईटीजेई के निदेशक प्रभात, पूर्वी घोष, नवीन सिंह एवं अमृत साह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि मकर संक्रांति जैसे महापर्व पर सेवा कार्य करना सामाजिक एकता और मानवीय संवेदना को मजबूत करता है। उन्होंने आयोजकों को भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सकों की देखरेख में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई और चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लगाए गए इस शिविर को लोगों ने काफी सराहा।

वहीं बच्चों द्वारा जल संरक्षण विषय पर स्लोगन एवं कविता पाठ कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, जिससे कार्यक्रम में जागरूकता का रंग भी देखने को मिला।कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्नेहा कुमारी, नितीश अग्रवाल, सुब्रतो एवं विवेक झा सहित अन्य कार्यकर्ताओं का योगदान उल्लेखनीय रहा। आयोजकों ने बताया कि आगे भी समाज के कमजोर वर्गों के लिए इसी प्रकार के सेवा कार्य किए जाते रहेंगे।
