जमशेदपुर: ओल्ड एज होम में खाद्य समाग्री का वितरण कर मानवता दिखाई मानवता एक समाजिक संस्था
1 min read
जमशेदपुर : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आज “मानवता” एक सामाजिक प्रयास संस्था द्वारा बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम आशीर्वाद भवन में जाकर बुजुर्ग के बीच वस्त्र एवं खाद्य सामग्री का वितरण कर सभी बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त कर लोगो के बीच खुशियां बाटने का प्रयास किया और उन सबके बीच अपनी खुशियां ढूंढने का प्रयास किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष अरूप मल्लिक, रितेश मुखर्जी, विभाग सिंहा रॉय, परितोष मंडल, स्वरूप मल्लिक, ओम प्रकाश, रोनी डी रोजारियो, तरुण मंडल, कौशिक, मोनी मोइ, विकास, विप्लव, सोनाली, सजल, प्रसनजीत, चित्रा पांडे, पार्वती देवी, मंजू मलिक, मिताली, युवराज के साथ-साथ संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे।