May 9, 2025

NEWS TEL

NEWS

पानी और बिजली मुहैया कराने को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा जुस्को कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन : आनंद बिहारी दुबे

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जुस्को कार्यालय टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य कार्यालय पर जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जनहित के मामले बिजली और पानी का व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन शौरू होने के 15 मिनट के अंदर हीं जुस्को के पदाधिकारीगण श्री दुबे को वार्ता हेतु महाप्रबंधक कार्यालय में आमंत्रित करते हुए एक प्रतिनिधिमंडल को चलने का आग्रह किया परन्तु जिलाध्यक्ष नें उन्हें प्रदर्शन स्थल पर हीं बुलाने एवं सार्वजनिक वार्ता करने को कहा तकरीबन आधे घण्टे बाद कम्पनी के महाप्रबंधक श्री आर के सिंह अपने सहयोगी पदाधिकारियों संग मुख्य द्वार पर प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने पहुंचे जिलाध्यक्ष नें उनसे कहा कि जुस्को के द्वारा पिछले 7 वर्षों से मोहरदा जलापूर्ति योजना का संचालन किया जाता है।

आजतक पानी के गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो पाया है लोगों को गंदा एवं बदबूदार पानी का सप्लाई हो रहा है पानी पिने योग्य नहीं है जिसके चलते लोग आज भी पिने का पानी दुर चापाकल या कम्पनी क्षेत्र से ढोने को बाध्य हैं। इस परिपेक्ष में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने सीधे तौर पर इंगित करते हुए कहा कि जुस्को के द्वारा आम जनता से पानी का कनेक्शन चार्ज लिया जा रहा है लोगों से मीटर के हिसाब से पानी का बिल लिया जा रहा है, जो सर्किट हाउस के बराबर पानी का बिल वसूला जा रहा है और सप्लाई पानी पीने योग्य नहीं है, आम जनता तो क्या यह पानी तो मवेशी तक को पीने में योग्य नहीं है । इस पर अविलम्ब गुणवत्ता की सुधार जुस्को के द्वारा की जाए अन्यथा कांग्रेस आमजनों के संग मिलकर जनांदोलन को बाध्य होंगे , साथ ही उन्होंने बिरसानगर बारीडीह बस्ती , बागुननगर, बागुनहातु सहित उन सभी बस्तियों जहां जुस्को का बिजली सप्लाई नहीं है वहां बिजली की व्यवस्था मुहैय्या कराने की मांग रखी। साथ हीं जिला अध्यक्ष ने पंचायती क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बागबेड़ा, हरहरगुट्टू किताडीह, खासमहल, परसुडीह, सहित अन्य पंचायती क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराने के लिए बड़े पैमाने पर टैंकर भेजी जाए। जिस पर महाप्रबंधक ने टैंकरों की संख्या बढाने पर सहमति जताई साथ ही जिला अध्यक्ष ने इन इलाकों में बिजली व्यवस्था मुहैया कराने के लिए भी कहा इस पर पदाधिकारी ने कहा कि टाटा स्टील के क्षेत्राधिकार में यह पंचायत क्षेत्र नहीं आता है। इस पर उच्च पदाधिकारी से वार्ता की जाएगी। जिला अध्यक्ष ने पुनः दोहराया लीज समझौता के अंतर्गत नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टाटा स्टील अधिकृत है, टाटा स्टील कंपनी के परिधि क्षेत्र के अंतर्गत यह सभी क्षेत्र आते हैं। लम्बी वार्ता के बाद जिलाध्यक्ष श्री दुबे नें महाप्रबंधक श्री आर के सिंह को मांगपत्र सौंपा।
तकरीबन 1.5 घन्टे तक चले इस प्रदर्शन का टाटानगर मन्डल अध्यक्ष मुन्ना मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन के उपरान्त समाप्ती की घोषणा की गई।
जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेसजन बड़े पैमाने पर झंडा लेकर पहुंचे थे साथ ही नारेबाजी भी किया आम जनता को नागरिक सुविधा मुहैया कराना होगा पानी बिजली उपलब्ध कराना होगा प्लीज समझौता के अंतर्गत सभी नागरिक सुविधाओं को अभिलंब टाटा स्टील पूरा करें साथ ही यह भी चेतावनी दिया कि इन मांगों पर यदि टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विसेज लिमिटेड ध्यान नहीं देता है तो बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे।
प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, रियाजुद्दीन खान, सामंता कुमार, जिला उपाध्यक्ष शफी अहमद खान, ब्रजेन्द्र तिवारी, गुरदीप सिंह, अरुण कुमार सिंह, रामदास चौधरी, मुन्ना मिश्रा, अतुल गुप्ता, हरिहर प्रसाद, अंसार खान, रानी राव, रीता शर्मा, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह, मो शब्बीर ऊर्फ लालबाबू, पंकज सरदार, इंतिखाब वास्ती, मृत्युंजय कुमार, मिठू अग्रवाल, सुरज मुण्डा, संजय घोष, आदित्य सामल, रवि करूवा, सोनी पाजी, राजेश प्रसाद, रवि जैन, ज्योति मिश्र, अशोक सिंह, कुमार गौरव, धीरज कुमार, सन्नी सिंह, सचिन कुमार सिंह, संजय सिंह आजाद, राजा ओझा, राजेश यादव, चिन्ना राव, अशोक सिंह, सानिया दीप, नुसरत सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.