उत्क्रमित विद्यालय उलियान कदमा की छात्राओं को दी गई एचपीवी वैक्सीन, रोटरी क्लब ने उठाया स्वास्थ्य सुरक्षा का बीड़ा
जमशेदपुर:रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने गुरुवार को उत्क्रमित विद्यालय, उलियान, कदमा की 26 छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन की दूसरी और अंतिम डोज दी। यह टीकाकरण ‘रोटरी स्वस्थ सुरक्षा कवच परियोजना’ के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से सुरक्षित रखना और महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर पर क्लब की स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुजाता मित्रा स्वयं उपस्थित रहीं और उन्होंने पूरी प्रक्रिया की निगरानी की। डॉ. मित्रा ने छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करते हुए कहा कि एचपीवी वैक्सीन महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा में एक अहम भूमिका निभाती है और इसे हर बच्ची तक पहुँचाना समाज की साझा जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को चिकित्सकीय देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। रोटरी क्लब ने विद्यालय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अपने सदस्यों का इस सामुदायिक स्वास्थ्य पहल को सफल बनाने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।