मंगलवार : जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन
1 min read🙏🙏श्री हरि:🙏 🙏
*-दैनिक पंचांग-*
पंचांग-दि. 03 अगस्त 2021
विक्रम संवत ☀2078/2077(गुजरात)
]शालिवाहन शक ☀ 1943
संवत्सर ☀ प्लव
अयन ☀ दक्षिणायन
ऋतु ☀ वर्षा
मास ☀ श्रावण/आषाढ़ (गुजरात )
पक्ष ☀ कृष्ण
तिथी ☀️दशमी (13:00 तक, बाद मे एकादशी )
वार ☀ मंगलवार
नक्षत्र ☀️रोहिणी (25:44 के बाद मे मृग )
योग ☀धृव (24:05 के बाद मे व्याघात )
करण ☀विष्टी (13:00 तक बाद मे बव )
*🌕ग्रहगोचर 🌕*
चंद्र ✨वृषभ
सूर्य ✨कर्क
मंगल ✨सिंह
बुध ✨कर्क
गुरु ✨ कुंभ
शुक्र ✨सिंह
शनी ✨मकर
राहु ✨ वृषभ
केतु ✨वृश्चिक
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
राहु काल – 15:00 से 16:30 तक.
☀☀☀☀☀☀☀☀
आज के दिन कोई भी कार्य करने का शुभ समय
लाभ मुहूर्त– सुबह 11.00 से 12.15 तक।
अमृत मुहुर्त– दोपहर 12:15 से 01:45 तक।
☀☀☀☀☀☀☀☀
💢दिन विशेष💢
आज देवी कवच, गणेश स्तुति अथवा हनुमान चालिसा का पठन करे। आज के दिन लाल वस्त्र धारण करे। गेहूँ और गुड का दान शुभ फलदायी होगा। रक्त चंदन का टिका घर से बाहर निकलते वक्त मस्तक पर अवश्य लगाए।
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
आज शुभ कार्यों के लिए 13:00 बजे के बाद दिन अच्छा है।
💢आज का राशिफल 💢
💥मेष💥
महिलाओं को घूमने-फिरने का अवसर प्रदान होगा जिससे उनका मन प्रसन्नचित्त रहेगा। रोग से बचाव रखना आवश्यक है।
💥वृषभ💥
महिलायें किसी के बहकावे में न आयें अन्यथा आपका वैवाहिक जीवन तबाह हो सकता है। छात्र अपने करियर को लेकर सतर्क रहें।
💥मिथुन💥
महिलायें अतीत को भूलकर वर्तमान के बारें में सोंचे, पिता व पुत्र में कुछ बातों को लेकर टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
💥कर्क💥
समय की उपयोगिता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता,आर्थिक स्थितियों में और सुधार आयेगा। नवयुवक कोई भी कार्य जल्दबाजी में न करें।
💥सिंह💥
मौसम का परिवर्तन आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है, अतः सावधानी बरतें। महिलाओं के अधिकारों में वृद्धि होने की सम्भावना है।
💥कन्या💥
कुछ नयें लोगों से जान-पहचान बढ़ेगी, सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से समस्याओं का समाधान होगा। गोपनीय बातों को सबसे शेयर न करें।
💥तुला💥
जरूरी कार्यो के प्रति लापरवाही उचित नहीं,महिलाओं को समय की कमी बनी रहेगी। छात्रों को अपने निजी कार्यो को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
💥वृश्चिक💥
आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने से परेशान हो सकते हैं, महिलाए किसी आवश्यक कार्य से यात्रा कर सकती है, परन्तु अपने सावधान की सुरक्षा पर ध्यान दें।
💥धनु💥
पारिवारिक सदस्यों के साथ रहने से ही लाभ मिलेगा,नवयुकों को किसी कारणवश तनाव हो सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
💥मकर💥
कुछ सम्बन्धों में उदासीनता आने की सम्भावना ,कुछ लोगों को जीविका के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। आय व व्यय में समानता बनी रहेगी।
💥कुंभ💥
अपने व्यवहार में बदलाव लाने का प्रयास करें। ऑफिस वाली महिलायें अपने-आपको बन्धन में बॅधा हुआ महसूस करेंगी जिससे वे बेहतर कार्य नहीं कर पायेंगी।
💥मीन💥
व्यर्थ के तर्क-विर्तक में न पड़े अन्यथा तनाव हो सकता है, नवयुवक अपने प्यार की सीमा को निर्धारित करें तभी आप-अपने लक्ष्य का भेदन कर सकते है।
🕉🕉🕉
💢आपका दिन सुखमय रहे, आनंदमय रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना एवं कामना करते है.💢