गर्मी में रोज़ाना 10 घंटे AC चलाने पर कितना आएगा बिजली बिल? जानिए यूनिट खपत और बचत के आसान तरीके
1 min read
न्यूज़टल डेस्क:गर्मियों में एयर कंडीशनर (AC) अब लग्ज़री नहीं बल्कि ज़रूरत बन चुका है। लेकिन इसका सीधा असर बिजली के बिल पर पड़ता है। खासतौर पर 1.5 टन के AC की बात करें तो वह हर घंटे औसतन 2.25 यूनिट बिजली की खपत करता है। अगर आप रोज़ाना 10 घंटे AC चलाते हैं, तो यह एक दिन में करीब 22.5 यूनिट और महीने भर में लगभग 675 यूनिट बिजली खा जाता है।

अगर आपके इलाके में बिजली की दर 7 रुपये प्रति यूनिट है, तो 675 यूनिट पर कुल खर्च 4,725 रुपये होगा। वहीं, अगर साथ में अन्य उपकरण जैसे फ्रिज, टीवी, कूलर भी चल रहे हों, तो पूरा बिजली बिल 6,000 से 8,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अलग-अलग उपयोग के हिसाब से 6 घंटे में 2,835 रुपये, 8 घंटे में 3,780 रुपये और 12 घंटे में 5,670 रुपये तक का बिल हो सकता है।

बिजली के बिल से बचने के लिए कुछ आसान उपाय अपनाए जा सकते हैं। इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला AC चुनें, हर 3-6 महीने में सर्विस कराएं, फिल्टर साफ रखें और कमरे का तापमान 24-26 डिग्री के बीच सेट करें। साथ ही कमरे को पूरी तरह बंद रखें और गर्मी पैदा करने वाले उपकरणों से दूरी बनाएं। इन तरीकों से आप ठंडक का आनंद भी ले सकेंगे और बिल पर नियंत्रण भी रख सकेंगे।