होटल मैनेजमेंट की छात्रा कोरोना संक्रमितों के लिए बनी सहारा
राँची: रांची में कोविड पेशेंट के मदद के लिए कांके की रहने वाली निशा भगत इन दिनों कोविड पेशेंट के घरों तक खाना उपलब्ध करा रही हैं। मुसीबत के वक्त में निशा भगत ने सोशल मीडिया के माध्यम से संक्रमित परिवारों तक संपर्क साध रही हैं। निशा खुद अपने हाथों खाना पका कर संक्रमित परिवारों को भोजन करा रही हैं।
इस महामारी में होटल मैनेजमेंट की छात्रा रह चुकी और वर्तमान में रेस्टोरेंट्स संचालिका निशा भगत ने फिलहाल अपने व्यवसाय से हटकर समाज सेवा का बीड़ा उठाया है। मुसीबत के वक्त में निशा भगत ने सोशल मीडिया के माध्यम से संक्रमित परिवारों तक संपर्क साध रही हैं। निशा खुद अपने हाथों खाना पका कर संक्रमित परिवारों को भोजन करा रही हैं। निशा भगत को इस काम में अपने मंगेतर चंद्रशेखर कुमार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। चंद्रशेखर घर में राशन लाने और खाना पकाने में निशा की मदद करते ही हैं। साथ ही तीनो टाइम खाना भी कोरोना संक्रमितों के यहाँ पहुंचाते हैं। कहा जाता है कि जब मुसीबत आती है तो उसके साथ मदद के लिए कई हाथ भी खड़े हो जाते हैं। चंद्रशेखर और निशा भगत जैसे युवा वर्ग प्रेरणा दूसरों के लिए मददगार के साथ प्रेरणा के स्रोत हैं।