जुब्लीपार्क के रास्ते बंद करने के फैसले हिटलर शाही है बर्दास्त नही करेगी आजसू :- अप्पू तिवारी
जुबली पार्क का रास्ता हमेशा हमेशा के लिये बन्द होने की सूचना पर आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता श्री अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि आम जनमानस से जुड़ा हुआ है जुबली पार्क और उससे जुड़ी हर धरोहर झारखंडी जनभावनाओं से जुड़ी है,और टाटा कम्पनी अपने मनमानी कर रही है जुब्लिपार्क से सटा जु घर भी है जो पर्यटन स्थल के रूप में झारखण्ड के लिये गौरव है जहां पर हर सुबह हजारो की संख्या में लोग मॉर्निंग वर्किंग करते है इसके आलावे उसी मार्ग से साकची सोनारी के लोग आवागमन करते है उसी मार्ग से स्कूल कालेज के बच्चे कॉपरेटिव,बेल्डीह चर्च,सेकेर्ट हार्ट कान्वेंट,में पढ़ने जाते है यहां तक कि प्रशासनिक अधिकारी भी अपने घर से कार्यालय और कार्यालय से घर आना जाना करते है ऐसे में टाटा प्रबंन्धक का निर्णय चिंताजनक है उस से ज्यादा चिंताजनक विषय है यहां के जनप्रतिनिधियों का मौन साधना जो इस शहर के लिए काला अध्याय है लेकिन आजसू इसे कतई बर्दाश्त नही करेगी