हिंदू जागरण मंच ने टाटा स्टील को चेताया – महापुरुषों के अपमान की गलती ना करें, सरदार पटेल के अपमान पर माँगे माफ़ी….
1 min read
                जमशेदपुर के चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों को अतिक्रमण और लीज़ शर्तों का उल्लंघन बताकर टाटा स्टील ने इसकी शिकायत जिला उपायुक्त से करते हुए हटाने की कार्रवाई का निवेदन किया है। टाटा कंपनी की इस नीति की निंदा करते हुए हिंदू जागरण मंच ने भी कंपनी प्रबंधन पर जबरदस्त पलटवार किया है। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल ने टाटा स्टील प्रबंधन के इस नीति की आलोचना करते हुए प्रबंधन को चेतावनी दिया कि महापुरुषों के अपमान की गलती ना दुहराई जाये। हिंदू जागरण मंच ने माँग किया है कि टाटा स्टील प्रबंधन सरदार पटेल के अपमान पर शहर से माफ़ी माँगें। मालूम हो कि टाटा स्टील ने शहर के चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमा लगाये जाने पर जिला प्रशासन से शिकायत किया है। टाटा स्टील ने डीसी को लिखे पत्र में बताया है कि बिना अनुमति के गोलचक्कर पर मूर्तियां स्थापित करना लीज़ शर्तों का उल्लंघन है। कंपनी के इस अविवेकपूर्ण निर्णय से हतप्रभ हिंदू जागरण मंच ने टाटा प्रबंधन को दो टूक में चेतावनी दिया कि यदि लीज़ शर्तों का हवाला देकर कंपनी महापुरुषों की प्रतिमा हटाने की गलती करेगी तो हिंदू जागरण मंच भी कंपनी प्रबंधन द्वारा वर्षों से उल्लंघन किये जा रहे कई लीज़ शर्तों को उज़ागर करते हुए ज़ोरदार आंदोलन की शुरुआत करेगी। मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल ने कहा कि महापुरुषों की प्रतिमा को अतिक्रमण के दायरे में लाना अत्यंत निंदनीय है। यदि हटाने की कार्रवाई हुई तो मंच कंपनी कमांड क्षेत्र के सभी कॉलोनी और सड़कों का नामकरण देश के महापुरुषों के नाम पर करने की शुरुआत की जायेगी।