हिंदी रचनाधर्मिता कार्यशाला ‘युवा रचनाकार’ सम्पन्न
1 min read
जमशेदपुर:जमशेदपुर में सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला ‘युवा रचनाकार’ सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला में नगर के 25 विद्यालयों से 176 छात्र-छात्राओं और 46 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में हिन्दी रचनाधर्मिता को बढ़ावा देना और उनकी सृजनात्मकता को निखारना था।

कार्यक्रम में काव्य, कथा और पत्रकारिता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। काव्य सत्र में श्री शेषनाथ सिंह ‘शरद’ और डॉ. रागिनी भूषण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि कथा सत्र में डॉ. विजय शर्मा और वसंत जमशेदपुरी सक्रिय रहे। पत्रकारिता सत्र में जय प्रकाश राय और दिव्येन्दु त्रिपाठी ने अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम के समापन सत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वरचित काव्य पाठ प्रस्तुत किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जबकि उनके शिक्षकों को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई प्रमुख साहित्यकार उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।