November 5, 2025

NEWS TEL

NEWS

तेज रफ्तार अनियंत्रित 709 घुसा मेडिकल दुकान में, हो सकती थी बड़ी घटना….

1 min read

सरायकेला : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत एस टाइप चौक पर गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित 709 वाहन चालक ने टाटा- कांड्रा मार्ग के विपरीत दिशा में जाकर एक मेडिकल दुकान में घुस गई। वैसे ऊपरवाले का लाख- लाख शुक्र है कि दुकान में मौजूद इंसानी जान को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि दुकान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। मेडिकल दुकान संचालक सत्यम पॉल ने बताया कि घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है, बिष्टुपुर की ओर से आ रही 709 वाहन अचानक दुकान में आ घुसा जिसके बाद थोड़ी देर के लिए सभी सन्न रह गए। चालक को जब पकड़ा गया तो उसने बताया कि उसकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया, जिससे उसका गाड़ी से नियंत्रण टूट गया। वैसे पूछताछ के क्रम में मौका देखकर चालक फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। बता दें कि घटना के वक्त दुकान में लगभग तीन चार कर्मचारी थे। सुबह का वक्त होने के कारण सड़क पर आवागमन भी शुरू हो चुका था। यह एक व्यस्ततम चौक है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि विपरीत दिशा से आ कर दूसरे छोर पर स्थित दुकान में गाड़ी कैसे घुस गई। जबकि सड़क पर यातायात और राहगीरों का चलना जारी था। वैसे इस घटना में दुकानदार को बड़ी क्षति हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.