‘हाय महंगाई’! कल से अमूल एवं मदर डेयरी के दूध के कीमत में 2 रूपए का इज़ाफा…

न्यूज़ टेल/डेस्क: अमूल के दूध के दाम 2 रुपये बढ़ाने के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. नई दरें 17 अगस्त 2022 यानी कल से लागू हो जाएंगी. इससे पहले आज ही देश की बड़ी दूध कंपनी अमूल ने भी अपने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. यह दरें भी 17 अगस्त 2022 से लागू होंगी.
इस बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी का फुल क्रीम मिल्क अब 61 रुपये लीटर मिलेगा. पहले यह 59 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था.वहीं टोन्ड मिल्क अब 45 रुपये के बजाय 51 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं गाय का दूध अब 53 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. इसके साथ ही टोकन मिल्क अब 48 रुपये के बजाय 46 रुपये लीटर मिलेगा.