Hemant Soren :सोरेन ने ईडी के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल की रिट याचिका
1 min read
Hemant Soren : हेमंत सोरेन ने ईडी के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल की रिट याचिका
Hemant Soren : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन को चुनौती देते हुए झारखंड हाई कोर्ट में रिट केस दायर किया है.
आपको याद दिला दें कि हेमंत सोरेन ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने इस पर सुनवाई से इनकार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट में तलब किया था.
समन के बावजूद नहीं पहुंचे हेमंत सोरेन
बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को समन भेजा है। 14 अगस्त को सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आये. इसके बाद 25 अगस्त और 9 सितंबर को हेमंत सोरेन को समन भेजा गया, लेकिन वह पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए. हेमंत सोरेन के सहयोग करने में अनिच्छा के कारण ईडी गैर जमानती वारंट के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर सकती है.
हेमंत सोरेन ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 की धारा 50 और 63 को चुनौती दी है। दरअसल, हेमंत सोरेन को इस बात की चिंता है कि जांच एजेंसियां धारा 50 के तहत लोगों को पूछताछ के दौरान ही गिरफ्तार कर पाएंगी. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, हेमंत सोरेन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार होने से डरे हुए हैं और इसलिए उन्होंने ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है.
Hemant Soren : सोरेन को कई बार समन भेज चुकी है ईडी
बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को समन भेजा है। 14 अगस्त को सोरेन को पहली बार पूछताछ के लिए रांची स्थित जोनल कार्यालय में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे. इसके बाद 24 अगस्त और 9 सितंबर को हेमंत सोरेन को समन भेजा गया, लेकिन वह पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए. हेमंत सोरेन के सहयोग करने में अनिच्छा के कारण ईडी गैर जमानती वारंट के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर सकती है. इस मामले में ईडी ने रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है.